Canvas is not supported in your browser.

Healthcare
Product

It contributes to the overall control of the quality of medicinal products by providing an authoritative statement of the standard that a product is expected to meet at any time during its period of use.

Read More....

Hello India Product

vector2

ऑर्गेनिक किसे कहते हैं ?? मानव जीवन के लिए ऑर्गेनिक क्यों जरूरी है ??

"जैविक खेती एक ऐसी अनूठी प्रबंधन प्रक्रिया है जो कृषि वातावरण का स्वास्थ्य, जैव विविधता, जैविक चक्र तथा मिट्टी की जैविक प्रणालियों का संरक्षण व पोषण करते हुए शुद्ध उत्पादन सुनिश्चित करती है।अभिप्राय कृषि की ये ऐसी प्रणाली है, जिसमें रासायनिक खादों एवं कीटनाशक दवाओं का प्रयोग नहीं होता बल्कि उसके स्थान पर जैविक खाद या प्राकृतिक हरी, गोबर खादों का प्रयोग होता है l यह कृषि की एक पुरानी, पारंपरिक विधि है, जिसमें भूमि की उर्वरता में सुधार होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी कम करने में सक्षम होते है, इस विधि को ऑर्गेनिक (जैविक) कहते हैं l

🤷🤷

आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में संतुलित आहार अथवा सम्पूर्ण पोषण की पूर्ति वैसे भी मानव जीवन को नहीं मिल पा रही l शरीर की उचित देखभाल के लिए लोगों के पास समय नहीं, जबकि यही शरीर जब बीमार होता है तब इसकी कीमत समझ में आती है l आज की सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोग केमिकल (रसायन) युक्त व ट्रांसफैट (कृत्रिम चर्बी) सहित अथवा मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थो का सेवन करने के लिए विवश हो चुके हैं क्योंकि पूरे बाज़ार में लगभग ऐसे प्रोडक्ट्स का मेला लगा है l ऐसे में इसके इस्तेमाल से बचना मुश्किल हो रहा, इससे कितना शारीरिक नुकसान हो रहा, कैसी कैसी बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे हैं, क्यों हो रहे ? इसकी सही जानकारियां भी अधिकतर लोगों के पास नहीं है, लोग खतरनाक बीमारियों जैसे कैंसर, डायबिटीज, दिल की बीमारी व अन्य कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे, अक्सर लोग थोड़े से मौसम के बदलाव से भी बीमार पड़ जाते हैं, इसका कोई ठोस विकल्प नहीं दिखाई दे रहा l

👆👆👆👆

ऐसे में ऑर्गेनिक से निर्मित प्रॉडक्ट के क्या फ़ायदे हैं, जानना बहुत ही जरूरी है- जैविक खेती से उत्पादित/निर्मित खाद्य पदार्थ थोड़े महंगे जरूर होते हैं क्योंकि इनकी उपज कम होती है ये बिल्कुल प्राकृतिक व शुद्ध होते हैं, ऑर्गेनिक प्रक्रिया थोड़ी कठिन है, इसके उत्पादन में समय लगता है और जैविक खेती बिल्कुल प्रदूषण रहित होती है, रसायन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित होता है, प्राकृतिक रूप से उगाई गई उत्पादनों में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होने से उत्पादन की गुणवत्ता, इसके प्राकृतिक तत्व व गुण बरकरार रहते हैं और ये स्वास्थ्य के लिए ज्यादा असरकारी होते हैं, जो बीमारियों से बचाव करते है, आपके शरीर की सुरक्षा करते हैं और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते है।

🤷🤷

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पूर्ण रूप से अपने देश को ऑर्गेनिक बनाने की पहल कर चुके हैं, सिक्किम पहला पूर्ण ऑर्गेनिक राज्य बन चुका है। मानव जीवन को स्वस्थ बनाना है तो हम सबको ऑर्गेनिक अपनाना ही होगा क्योंकि जीवन को निरोगी रखने के लिए ऑर्गेनिक के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, आइए ऑर्गेनिक अपनाएं और देश को स्वस्थ्य बनाएं

vector2

कौन सा तेल खाना चाहिए ??

खाद्य तेल हमारे रसोई का अहम हिस्सा है इसके बिना भोजन बनाने की कल्पना अधूरी है इसलिए खाने के तेल से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। शुद्ध व उत्तम तेल ही खाने में प्रयोग करना चाहिए। आजकल बाजार में नकली और मिलावटी तेलों की भरमार है और ऐसे खतरनाक तेलों को खुली आंखों से पहचान करना असम्भव है।खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल अगर मिलावटी हो तो ये आपकी सेहत को तहस-नहस कर सकता है, नकली व मिलावटी तेलों के इस्तेमाल से सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंच रहे हैं, नकली व मिलावटी खाद्य तेल के सेवन से बीपी, हार्ट अटैक, कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन बीमारियों से बचाव करना है तो तेल खरीदने से पहले तेल की शुद्धता की पहचान व जांच जरूरी है। रिपोर्ट के अनुसार आम तौर पर दुबारा, तिबारा इस्तेमाल होने वाले खराब तेल, आर्जीमोन, पामोलीन, व्हाइट ऑयल और पाम ऑयल की मिलावट खाद्य तेलों में की जा सकती है, वैसे भी आजकल खाद्य तेलों में कृत्रिम चर्बी (ट्रांस फैट) की मिलावट खूब होती हैl वैसे भी केमिकली रिफाइंड तेल भी सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। हमें ऐसे तेल नहीं खाना चाहिए, मिलावटी तेल की पहचान बिना लैब टेस्ट का करना नामुमकिन है इसलिए परख करके शुद्ध व उत्तम खाद्य तेलों का ही इस्तेमाल करें ये तेल भले थोड़े महंगे हो सकते हैं किन्तु आपकी सेहत से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इसलिए स्वास्थ्य वर्धक, सबसे उत्तम और सर्वोत्तम खाद्य तेल राइस ब्रान ऑयल का ही सेवन करना चाहिए।

vector2

“ट्रांस फैट क्या होता है"

✌✌

ट्रांस फैट या ट्रांस फैटी एसिड (TFA) एक प्रकार का अस्वस्थ वसा होता है जो मानव शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है। इस प्रकार, ये हमारे खाद्य तेल में कृत्रिम टीएफए के रूप में मौजूद हो सकते हैं । विज्ञान के अनुसार ट्रांस फैट या ट्रांसफैटी एसिड (TFA) को व्यापक रूप से उपभोग करने के लिए सबसे खराब प्रकार का वसा (Bad Fat) माना जाता है, ये मानव शरीर के लिए एक धीमा जहर होता है। ये असल में आपके शरीर में खराब (एलडीएल) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाते हैं और आपके अच्छे (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नीचे गिरा देते हैं। ट्रांस फैट खाने से हृदय रोग और स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही ये डायबिटीज के जोखिम को भी बढ़ाता है, किडनी को प्रभावित करता है, अमाशय को बुरी तरह से नुक्सान पहुंचाता है, कैंसर, अल्जाइमर व अन्य तरह की कई घातक बीमारियों से आपको ग्रसित करता है, कुल मिलाकर यह फैट नहीं खाना चाहिए, डेनमार्क और WHO की माने तो खाद्य तेल में मात्र 2% से अधिक ट्रांस फैट नहीं होना चाहिए सम्भव हो तो ट्रांस फैट खाना ही नहीं चाहिए जबकि आजकल लगभग हर खाद्य तेल में मानक के विरूद्ध बहुत अधिक ट्रांस फैट मिलाया जाता है, हमें ट्रांस फैट फ्री खाद्य तेलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

vector2

बिसरल फैट क्या है ??

यह एक किस्म का जिद्दी फैट होता है, जो शरीर के अंदरूनी अंगों के आसपास जमा रहते हैं, इनका अधिक जमा होना शरीर के ऑर्गन को काम करने में बाधा बनते हैं । जिसकी वजह से घातक बीमारियां जन्म लेती है। दुबले-पतले लोगों को भी थाइरॉइड, डायबिटीज जैसी बीमारियां बिसरल फैट की वजह से होती हैं। यह जिद्दी फैट मोटे व्यक्तियों में ज्यादा पाया जाता है।यह फैट सभी फैटों में सबसे ज्यादा हानिकारक फैट माना जाता हैl पेट, कूल्हे और जांघ के पास ये बिसरल फैट दिख भी जाते हैं किन्तु किडनी, हृदय, पैक्रियाज और अमाशय के ऊपर ये जिद्दी फैट बाहर से नहीं दिखते, इनका अधिक जमा होना शरीर के आर्गन को काम करने में अवरोध उत्पन्न करते हैं l सामान्यतः शरीर में 10 फीसदी से ज्यादा विसरल फैट नहीं होना चाहिएl राइस ब्रान ऑयल में मौजूद एंटीऑ्सीडेंट्स बिसरल फैट को शरीर में जमा नहीं होने देते और अनावश्यक इस जिद्दी फैट को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं l

vector2

With Goodness of upto 15000PPM Oryzanol का क्या है ??

किसी घोल की बहुत छोटी सांद्रता के बारे में बात करते समय पार्ट्स प्रति मिलियन (पीपीएम) आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एक इकाई है। यहां इसका उपयोग तेल में घुले खनिजों या प्रदूषकों की मात्रा का वर्णन करने के लिए किया जाता है अर्थात संक्षिप्त से अति सूक्ष्म भाग जो 10 लाख हिस्सों में बाटने के बाद मिलता है, विज्ञान के अनुरूप निरीक्षण व परीक्षण के बाद प्राप्त 15000 पीपीएम ओरीजोनोल अत्यधिक ताकतवर माना जाता हैl तेल को परिष्कृत करने में इसकी नवीनतम प्रक्रिया जिसमें भौतिक क्रिया के दौरान कोई कठोर रसायन/कास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है, अर्थात केमिकल और ट्रांस फैट फ्री व तेल के औषधीय गुण बेहतर प्रतिधारण में सदैव सक्रिय बने रहते है, ऑर्गेनिक होने के कारण और भौतिक विधि से तैयार राइस ब्रान ऑयल बहुत ही शक्तिशाली औषधीय गुणों से भरपूर खाद्य तेल हैl जिसका असर इस्तेमाल करने से प्रथम दृष्टया दिखने लगता है l

vector2

ओमेगा 3 & 6 के फायदें-

ओमेगा-3 की कमी से ट्राइग्लिसराइड का स्तर घटता है, जोड़ों का दर्द, खराब याददाश्त, रूखी त्वचा, बालों का क्षतिग्रस्त, एकाग्रता की समस्या, पाचन संबंधी और एक्जिमा की समस्याएं हो सकती है । फ़ायदे- ओमेगा 3 से उच्च गुणवत्ता वाले पोषक तत्वों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है जिसमें सेलेनियम का महत्वपूर्ण स्तर भी शामिल हैं। अवसाद और चिंता को दूर करता है, आंखों के लिए फायदेमंद, गर्भावस्था में बच्चे के मस्तिष्क निर्माण में सहायक, हृदय संबंधी जोखिमों को कम करने में मददगार, स्व-प्रतिरक्षित रोगों को कम करता है, अल्जाइमर रोग के खतरे को कम करता है और सबसे बड़ी बात ये बच्चों के मस्तिष्क विकास में सहायक है।

ओमेगा 6 की कमी से नींद में कमी, तनाव, आलस्य और थकान होती है, फेफड़ों से सम्बन्धित समस्याएं हो सकती है ।

फ़ायदे- ओमेगा 6 शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है, मांस पेशियों में मजबूती लाता है, महत्वपूर्ण विकसित मस्तिष्क को पोषण देता है और तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ्य बनाता है।

🤷🤷

ऑर्गेनिक राइस ब्रान ऑयल में मौजूद है ओमेगा 3 & 6 जो आपके मस्तिष्क का न्यूट्रिशन है।

vector2

टोकोट्रिएनोल्स, टोकोफेरायल और ओरीजोनोल एंटीऑक्सिडेंट (औषधीय पदार्थ) क्या होता है और इनके फ़ायदे क्या हैं ??*

✌✌

टोकोट्रिएनॉल्स विटामिन ई परिवार का एक मजबूत रसायन हैं। यह शरीर और मस्तिष्क के समुचित कार्य के लिए आवश्यक स्रोत माना जाता है।

टोकोफ़ेरायल, टोकोट्रिएनॉल्स व ओरिजोनोल नामक पदार्थ चावल की भूरी परत से बने तेल में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। हालांकि टोकोफ़ेरॉल लगभग सभी वनस्पति तेलों तेलों में पाया जाता है। टोकोट्रिएनॉल्स संरचनात्मक रूप से टोकोफ़ेरॉल के समान ही होता है किन्तु यह थोड़ा भिन्न है व इसका स्वास्थ्य गुण अलग होता है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि टोकोट्रिएनोल्स के कई स्वास्थ्य लाभ हैं - कुछ ऐसे हैं जो सामान्य टोकोफेरोल्स में पाए जाने वाले लाभों से अधिक शक्तिशाली हैं। इनमें मस्तिष्क के स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में वृद्धि, कैंसर रोधी गतिविधि और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुण शामिल हैं। इन सब में सबसे ताकतवर ओरिजोनोल नामक पदार्थ होते हैं इसके शक्तिशाली औषधीय गुण हृदय के रख रखाव में सहायक है। किडनी की परत को दुरुस्त रखता है। हृदय की धमनियों की साफ सफाई करता है। कैंसर के विषाणु को मारता है और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में ताकतवर भूमिका निभाता हैl उपरोक्त तीनों तरह के एंटी ऑक्सीडेंट एक साथ केवल राइस ब्रान ऑयल में मौजूद होता है।

vector2

#विटामिन D

इसके कई फ़ायदे हैं क्योंकि यह शरीर में कई अन्य पोषक तत्वों का निर्माण करता है, हाल के वर्षों में विटामिन डी की कमी के शिकार ज्यादातर लोग हो रहे हैं. धूप से बनने वाली विटामिन डी शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस के स्तर को बनाए रखता है. सूर्य की धूप विटामिन डी का मुख्य स्रोत है. हड्डियों में कैल्शियम की आपूर्ति भी विटामिन डी के माध्यम से ही होती है. शरीर के लिए जरूरी विटामिन D शरीर में कैल्शियम का अवशोषण करना, रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए प्रतिरक्षा तंत्र को बेहतर करना, हड्डियों और नाड़ी तंत्र को सही से संचालित करने जैसे काम विटामिन डी के माध्यम से ही होते हैं. विटामिन डी की कमी से हड्डियों में विकृति, हड्डियो का मुलायम होना, महिलाओं में एनीमिया व स्कर्वी रोग का ख़तरा बढ़ जाता है, इसलिए विटामिन D का स्रोत जरूरी हैl

#विटामिन A

ये विटामिन वसा में घुलनशील विटामिन है जो कुछ खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। ये प्रोविटामिन A से मिलता है और आंखों की सेहत के लिए विटामिन A को बहुत लाभकारी माना जाता है। विटामिन A को रेटिनोल भी कहा जाता है क्‍योंकि ये आंखों में रेटिना बनाने वाले पिगमेंट के निर्माण में मदद करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में अंधेपन का सबसे सामान्‍य एवं बड़ा कारण विटामिन A की कमी हैl

#विटामिन E

इस विटामिन की कमी से आयरन की कमी हो जाती है, असमय बालों के झड़ने के इलाज के लिए विटामिन E विशेष रूप से सहायक है। यह आपकी श्वास, प्रतिरक्षा, अस्थमा, दृष्टि और हृदय स्वास्थ्य के प्रबंधन में एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह आपकी त्वचा और बालों के लिए पोषण का काम करता है । यह काले धब्बे और सनबर्न जैसे विकृति से बचाता है । इसके अतिरिक्त, यह त्वचा की चमक को नियंत्रित करता है, झुर्रियों से बचाता है, चेहरे का निखार बनाए रखता है, यह एंटी एजिंग का काम करता है, नाखूनों की खूबसूरती को बरकार रखता है। विटामिन E की कमी से असमय बुढ़ापा, चेहरे पर छाईया, त्वचा रोग हो सकता हैl

vector2

"ऑर्गेनिक राइस ब्रान ऑयल दुनियां का सबसे उत्तम व सर्वोत्तम खाद्य तेल क्यों माना जाता है ?? और सिर्फ इसी तेल को क्यों खाना चाहिए.....

🤷🤷

राइस ब्रान ऑयल में मौजूद तीन तरह के अच्छे व स्वस्थ वसा की तुलनात्मक व संतुलित मात्रा मानक के अनुरूप पाया जाता है, तीनों तरह के मजबूत एंटीऑक्सिडेंट (औषधीय तत्व) मात्र इसी खाद्य तेल में मौजूद होते हैं, सबसे बड़ी बात इस तेल में फैट बहुत कम मात्रा में होता और कृत्रिम वसा, (ट्रांस फैट) जिसे सबसे खराब वसा कहते हैं, इस तेल में बिल्कुल नहीं होता है इसलिए राइस ब्रान ऑयल को दुनियां के सभी देशों ने सबसे उत्तम व सर्वोत्तम खाद्य तेल की मान्यता देते हैं, इस तेल को प्रधानमंत्री अवॉर्ड, राष्ट्रपति अवॉर्ड मिल चुका है, जापान और अमेरिका जैसे बहुत सारे देश इस तेल को पहले से ही उत्तम खाद्य तेल का रिवॉर्ड दे चुके हैं क्योंकि इस तेल के सेवन से बहुत सारी ख़तरनाक बीमारियों से शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

✌✌

हेलो हेल्थकेयर ऑर्गेनिक राइस ब्रान ऑयल का स्रोत जैविक है, यह तेल भौतिक विधि से निर्मित किया गया है, इस तेल में कोई रसायन (केमिकल) नहीं है, कोई मिलावट नहीं, इसमें कृतिम वसा नहीं पाई जाती है इसलिए ये थोड़े महंगे जरूर है मगर आप की सेहत के लिए ज्यादा असरकारी और अधिक प्रभावशाली है, ये तेल धूंआ कम छोड़ता है, इस तेल में कोई गंध नहीं होता, कम सोखता है और कम जलता है। ऐसा होने से इस तेल की खपत कम होती है जो आपके सस्ते तेल के बराबर ही बजट में सरलता से आ जाता है, इस तेल में बने भोजन बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक बनते हैं, तेल में मौजूद सभी औषधीय गुण बरकरार रहते हैं जो आपके सेहत को दुरुस्त रखने में सहयोग प्रदान करते हैं क्योंकि यह तेल कम तापमान (लो टम्मप्रेचर) में भोजन बनाकर तैयार करते हैं....

आइए, स्वास्थ्य रक्षा के इस अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक व स्वस्थ्य जीवन का आधार बनाने में अपना योगदान दें और आपके मजबूत स्वास्थ्य का मार्गदर्शक, हेलो हेल्थकेयर को अपनाकर अपने परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करें....

🤗🤗

अभी नहीं तो कभी न

vector2

स्वस्थ फैट क्या होता है और क्यों हमें खाना जरूरी है ??

🤷🤷

प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के साथ प्रमुख मैक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलकर फैट बनाते हैं, जिसे हम फैट के रूप में जानते हैं, जो आपके शरीर को दैनिक आधार पर नियमित कार्यों को निष्पादित करने के लिए ऊर्जा प्राप्त करने के लिए अति आवश्यक हैं। आपके दैनिक कैलोरी सेवन का 20% से 35% वसा से युक्त होने की अनुशंसा की जाती है, फैट कई तरह के होते हैं किन्तु हम यहां अच्छे व स्वस्थ फैट की बात करते हैं। शरीर को स्फूर्ति प्रदान करने के लिए गुड फैट (अच्छी व स्वस्थ वसा) बेहद जरूरी है. सिर्फ इतना ही नहीं यह टिश्यूज और हार्मोन के बैलेंस का भी काम करती है. बॉडी में होने वाले सूजन-ब्लोटिंग से भी बचाती है. स्वस्थ्य वसा आपके शरीर में विटामिन A, D, E और K को अवशोषित करने में मदद करता है.कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, मानसिक स्वास्थ्य, वजन प्रबंधन और हृदय, किडनी और अमाशय आदि को स्वस्थ रखने में इसकी अहम भूमिका होती है। यह शरीर में अनावश्यक गतिविधियों को रोकने में मदद करते हैं। हमें अपने दैनिक पोषण की कुल कैलोरी का 8-10 प्रतिशत अच्छा वसा (गुड फैट) संतृप्त (SFA), असंतृप्त (PUFA), व सूक्ष्म असंतृप्त (MUFA) वसा (हेल्दी फैट्स) से प्राप्त करने की जरूरत पड़ती है.....

हमें अच्छे फैट को कैसे अपने डाइट में शामिल करना चाहिए ये जानना बेहद जरूरी है, मानक के अनुसार हमें संतृप्त वसा (SFA), असंतृप्त (PUFA) वसा और सूक्ष्म असंतृप्त (MUFA) वसा सबसे अच्छे स्तर का वसा माना जाता है MUFA जो आपके बुरे कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और शरीर के कोशिकाओं को विकसित करने व बनाए रखने में मदद करता है, मोनो अनसैचुरेटेड फैट (सूक्ष्म असंतृप्त वसा) स्वस्थ वसा के रूप में जाना जाता हैं।यह हृदय की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इंसुलिन संवेदनशीलता, वसा भंडारण, वजन घटाने और स्वस्थ ऊर्जा के स्तर का समर्थन करने में भी शामिल है....

मानक के अनुसार हमें ऐसे खाद्य तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें SFA, PUFA, MUFA तुलनात्मक संतुलन में मौजूद हो और ये तीनों तरह के अच्छे स्तर वाले वसा केवल मूंगफली और राइस ब्रान खाद्य तेलों में पाये जाते हैं. यदि हम इन दोनों खाद्य तेलों की समीक्षा करें तो राइस ब्रान ऑयल सबसे उत्तम, सर्वोत्तम व स्वास्थ्य वर्धक खाद्य तेल की मान्यता रखता है क्योंकि इस तेल में टोकोफेरॉयल, टोकोट्रोइनोल्स और ओरिजनोल नामक एंटीऑक्सिडेंट एक साथ पाये जाते हैं जो किसी अन्य खाद्य तेलों में नहीं पाया जाता है....

चार्ट में देख कर आप जान सकते हैं👆

vector2

Hello Orgainic Bazaar

हेलो इण्डिया एक ऐसी सर्विस प्रोवाइडर्स कम्पनी है जो स्वास्थ्य रक्षा अभियान को लेकर पहले से जागरूकता अभियान समय समय पर कैंप, गोष्ठी, सेमिनार के माध्यम से करती आ रही है ऐसे में "हेलो ऑर्गेनिक बाज़ार" के माध्यम से प्रतिदिन जीवन में इस्तेमाल होने वाले लगभग सभी प्रॉडक्ट लेकर आएगी, सभी प्रॉडक्ट ऑर्गेनिक होंगे, 100 फीसदी शुद्ध होंगे और रसायन मुक्त रहेंगे, नकली व मिलावटी प्रॉडक्ट नहीं होंगे क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग मेथड से ही सभी प्रॉडक्ट उपलब्ध कराया जाएगा, जैविक प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से लोग स्वस्थ रहेंगे और अपने परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने सफलता मिलेगी l

💁‍♂💁‍♂

याद रखिये, अभी नहीं तो कभी नहीं

👆🤺🤺👆

आइए, हम सब मिलकर ऑर्गेनिक जीवन अपनाएं, ऑर्गेनिक ही इस्तेमाल करें, अपने परिवार को, समाज को और स्वस्थ नव भारत के निर्माण में अपना भी योगदान देंl